उर्वशी रौतेला अपने नए घर को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि लंबी तलाश के बाद अब एक्ट्रेस अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी मुंबई में दिवंगत फिल्म मेकर यश चोपड़ा के घर के बगल स्थित शानदार बंगले में रहने लगी हैं। यश चोपड़ा के निधन के बाद उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा यहीं रहा करती थीं, जिनका 20 अप्रैल को निधन हो गया। उर्वशी अपने कांस लुक को लेकर बेहद सुर्खियों में रहीं, जहां कई लोगों ने उनके लुक की तारीफ की वो वहीं कुछ लोगों ने ट्रोल किया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी ने पहले लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में सेलेस्ट बंगले को रहने के लिए चुना था और तैयार कराया था। हालांकि, वो उस घर में शिफ्ट नहीं हुईं। लंबे समय से उर्वशी नए घर की तलाश में थी, आखिरकार उनकी तलाश पूरी हुई। अब उर्वशी अपने जुहू वाले बंगले में शिफ्ट हुई हैं, जिसे एक्ट्रेस ने बड़ी ही खूबसूरत तरीके से सजाया है।
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को इस घर में रहते हुए तकरीबन 2 से 3 महीने बीत चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी का यह आलीशान घर चार मंजिल का है। वहीं बंगले में एक बगीचा, पर्सनल जिम और शानदार इंटीरियर डेकोरेशन है। इसके अलावा उर्वशी के इस घर में बड़ा सा बैकयार्ड है, जो कि यश चोपड़ा के बैकयार्ड से जुड़ा हुआ है। घर की कीमत करीब 190 करोड़ बताई जा रही है।