भोपाल: प्रदेश में इस माह छतरपुर जिले में 17 सितम्बर को तथा नर्मदापुरम जिले में 28 सितम्बर को भूतपूर्व सैनिकों की जिला स्तरीय रैलियां होंगी। राज्य के गृह विभाग के अधीन कार्यरत संचालनालय सैनिक कल्याण भोपाल ने इसकी स्वीकृति दे दी है। रैली स्थल पर राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं जिनमें स्वास्थ्य, पेंशन, बैंक, रोजगार, कैंटीन एवं स्पर्श आदि शामिल हैं, की स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी जायेगी जिसका लाभ भूतपूर्व सैनिक उठा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में करीब 70 हजार भूतपूर्व सैनिक, 30 हजार वर्तमान सैनिकों के साथ ही सैनिक परिवारों के सदस्यों की संख्या मिलाकर लगभग 4 लाख लोग निवास कर रहे हैं। प्रदेश में 24 जिला सैनिक कार्यालय कार्यरत हैं। सैनिकों की रहवास सुविधा के लिए 17 आराम गृह भी संचालित हैं।
डॉ. नवीन आनंद जोशी