भोपाल: राज्य के वन विभाग के अधीन कार्यरत एमपी लघु वनोपज संघ ने इस साल 17 लाख 37 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया है। इसमें से अग्रिम विक्रय 16 लाख 96 हजार मानक बोरा का है जबकि 16 हजार मानक बोरा विभागीय है जबकि पेसा एक्ट के तहत 224 ग्राम सभाओं द्वारा 25 हजार मानक बोरा शामिल है। यह जानकारी संघ के संचालक मंडल की बैठक में दी गई है तथा अब 29 सितम्बर को संघ की आम सभा में यह जानकारी दी जायेगी।
उक्त संग्रहित तेंदूपत्ता में से 17 लाख 21 हजार मानक बोरा का विक्रय किया गया है जिसका मूल्य 1 हजार 50 करोड़ 91 लाख रुपये है। अग्रिम विक्रय एवं विभागीय वाले तेंदूपत्ता का औसत विक्रय मूल्य 6 हजार 92 रुपये मानक बोरा रहा है जबकि ग्राम सभाओं द्वारा संग्रहित तेंदूपत्ता का औसत विक्रय मूल्य 6 हजार 816 रुपये रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में 12 लाख 20 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ था जिसका विक्रय मूल्य 628 करोड़ 93 लाख रुपये था जबकि वर्ष 2024 में 16 लाख 90 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण हुआ था जिसका विक्रय मूल्य 960 करोड़ 21 लाख रुपये था। वर्ष 2017 से वर्ष 2023 तक आठ वर्षों में कुल 146 करोड़ रुपये 27 लाख रुपये तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस भुगतान किया गया जबकि अब वर्ष 2024 एवं वर्ष 2025 का बोनस भुगतान किया जाना है।