MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (रविवार 10 सितंबर) मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी हैं. उन्होंने सिंगल क्लिक के ज़रिये लाड़ली बहना योजना की चौथी क़िस्त में एक करोड़ 31 लाख बहनों के खाते में 1269 करोड़ की राशि ट्रांसफर की हैं.
ग्वालियर में सीएम शिवराज लाड़ली बहना सम्मेलन और जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में बीजेपी चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.
इस चुनाव में कांग्रेस को "लॉक" कर देना- सिंधिया
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 15 महीने के लिए आई कमलनाथ सरकार ने न सिर्फ गरीबों का हक लूटने का काम किया बल्कि बीजेपी सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं को चुन-चुनकर बंद किया गया था. कांग्रेस अपने फायदे के लिए सिर्फ कोरे वादे करती है, लेकिन उन वादों पर अमल नहीं करती.
उन्होंने आगे कहा, 15 महीने की कांग्रेस सरकार में एक सीरियल चला "कौन बनेगा करोड़पति". उन्होंने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. बहनों आपसे निवेदन करता हूँ. इस चुनाव में कांग्रेस को "लॉक" करके चाबी चंबल की नदी में विसर्जन कर देना.
लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया- सीएम
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, यह बताते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हैं कि मेरी सवा करोड़ लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है. 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रैक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं. उन्हें भी जोड़कर अब यह परिवार लगभग 1.31 करोड़ बहनों का परिवार बन गया है.
उन्होंने आगे कहा, आज मैंने लाड़ली बहनों के खातों में ग्वालियर से खुशियों की चौथी किस्त डाली है. अक्टूबर से मेरी सभी 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1,250 रुपए की राशि डाली जाएगी.
ग्वालियर-चंबल को मिली करोड़ों की सौगात-
बता दें कि इस अवसर पर सीएम शिवराज ने ग्वालियर में लगभग 380 करोड़ रूपए लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया. इनमें लगभग 39 करोड़ रूपए लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण और लगभग 341 करोड़ रूपए लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.