भोपाल: प्रदेश में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 52 जिलों में कुल 240 जलाशय हैं जिनमें से 163 की ऑनलाइन जियो टैगिंग हो गई है और 77 की जाना है। इन 77 जलाशयों की जियो टैगिंग को सितंबर 2024 तक पूर्ण करने के राज्य सरकार ने सभी मैदानी कार्यपालन यंत्रियों को निर्देश जारी किये हैं।
जबलपुर जिले के छीताखुदरी, सतना जिले के पुरवा, बरौधा व पाटन नाला, छिंदवाड़ा जिले के हरई, राबरा, थावरी एवं मोहगांव, छतरपुर जिले के जूड़ी, काठन एवं तडपेड और सिंगरौली जिले के गौंड व परेवा बांध जलाशय की अब तक जियो टैगिंग नहीं हुई है।