मौनी को साड़ी पहनना खास पसंद है। इस बार एक्ट्रेस ने पीले रंग की साड़ी पहनकर फैंस को घायल कर दिया है l इस साड़ी की कीमत ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं l कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला की वेबसाइट पर 84,000 रुपये की साड़ी उपलब्ध है। इस शिफॉन साड़ी में बॉर्डर पर सेक्विन बॉर्डर है और रफल भी बना हुआ है। खामोशी का ये अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है l इन फोटोज में खामोश चोटी भी फैन्स को खूब लुभा रही है l बबल चोटी में बंधे उनके बाल उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं l
मौनी का लाइट मेकअप और लाइट आईलाइनर है। स्लीवलेस ब्लाउज और उंगली पर कई अंगूठी उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
मौनी राय कैमरे के सामने अलग-अलग पोज दे रही हैं। उनके चेहरे की मुस्कान लोगों का दिल जीत रही है l नागिन फेम मौनी रॉय ने कुछ दिन पहले अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लिए हैं।
मौनी इन दिनों सूरज के साथ कश्मीर में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं। शादी की तस्वीरों का सिलसिला शुरू होते ही मौनी की हनीमून की तस्वीरों की एक झलक सामने आई। इन फोटोज को फैंस का खूब लाइक और प्यार मिल रहा है l
मौनी का नया म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया है l इस गाने में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं l टाइगर और मौनी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। ये एक पंजाबी गाना है और इस गाने का टोन है पूरी गल बात l खास बात यह है कि इस पंजाबी गाने को टाइगर ने गाया है। जिसके बाद टाइगर ने खुलासा किया कि यह उनके जीवन का अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण काम है। गाने को फैन्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है l गाने में जहां टाइगर और मौनी की केमिस्ट्री की कई लोगों ने तारीफ की है, वहीं कई यूजर्स इसे कॉपी किया हुआ गाना बता रहे हैं l