Asian Games: भारत ने जीता छठा गोल्ड, मेंस टीम ने सोने पर लगाया निशाना


स्टोरी हाइलाइट्स

सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी का स्वर्णिम निशाना

चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियाई खेलों में भारत ने गुरुवार को छठा गोल्ड मैडल जीत लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय पुरुष टीम ने 1734 स्कोर कर गोल्ड जीता। सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने सोने पर निशाना लगाया।

इस इवेंट चीन ने 1733 स्कोर के साथ सिल्वर और वियतनाम ने 1730 का स्कोर कर ब्रॉन्ज जीता। इससे पहले भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता। भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2022 में अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज सहित कुल 24 मेडल जीत चुके हैं।

भारत का शूटिंग में प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। भारत अब तक शूटिंग में 3 गोल्ड समेत 11 मैडल जीत चुका है। इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने गोल्ड जीता। वहीं 25 मीटर रैपिड फायर में विमेंस टीम मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने  और 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार,ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता था।