Indore News: तीन इमली बस स्टैंड के पास अगरबत्ती के गोडाउन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Indore News: तीन इमली चैरास्ता के पास टिन शेड की दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग..!!

Indore News: इंदौर के आजाद नगर इलाके में तीन इमली बस के पास एक अगरबत्ती गोदाम में आगजनी की घटना समने आ रही है। यहां पास के एक अगरबत्ती गोडाउन में सोमवार दोपहर आग लग गई। कच्चे माल में लगी आग बहुत तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगातार आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। 

फायर बिग्रेड ऑफीसर्स टीन शेड से बनी दुकानों में आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं। आग लगने से यहां काफी धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी। इसके बाद दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। यहां आग बुझाने का प्रयास जारी है।

आग में धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाने में प्रयुक्त कच्चा माल और प्लास्टिक का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की शुरुआत में ही लोगों को यहां से हटा लिया गया था। आग आसपास के चार अन्य गोडाउन तक भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।