मध्य प्रदेश स्पेसटेक पॉलिसी-2026 लॉन्च, ‘सबको साथ लेकर चलने वाले विकास को नई ताकत मिलेगी’-CM


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भोपाल में "स्पेसटेक पॉलिसी-2026" लॉन्च की और AI लिटरेसी मिशन के तहत "फ्यूचर स्किल्स फॉर AI" रथ को हरी झंडी दिखाई...!!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित "मध्य प्रदेश रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026" में रिमोट बटन दबाकर "मध्य प्रदेश स्पेसटेक पॉलिसी-2026" लॉन्च की। सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में भोपाल में हुए मध्य प्रदेश रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 के दौरान ज़रूरी एमओयू का आदान-प्रदान हुआ, जिससे राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेशन और टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट को नई गति मिलेगी।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इवेंट में अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को असरदार, पारदर्शी और समय पर लागू करने के लिए AI का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ताकि जनता की भलाई, सुशासन और सबको साथ लेकर चलने वाले विकास को नई ताकत मिले। आने वाले समय में मध्य प्रदेश भी AI पॉलिसी और मिशन लॉन्च करेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशकिस्मती की बात है कि भगवान कृष्ण की ज्ञान की धरती उज्जैन और जगद्गुरु शंकराचार्य की ध्यानस्थली ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश की पवित्र धरती पर हैं। 

CM ने कौशल रथ को हरी झंडी दिखाई

सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 के हिस्से के तौर पर AI लिटरेसी मिशन के तहत "फ्यूचर स्किल्स फॉर AI-पावर्ड इंडिया" पहल के लिए कौशल रथ को हरी झंडी दिखाई। यह रथ युवाओं में AI के बारे में जागरूकता पैदा करेगा।

मध्य प्रदेश रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 में, इंडिया AI मिशन के CEO अभिषेक सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से मध्य प्रदेश के ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में मॉडर्न डेटा लैब बनाई जा रही हैं। इसके ज़रिए लाखों युवाओं को मॉडर्न स्किल सीखने और उन्हें रोज़गार के लिए तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। दूरदर्शी सीएम डॉ. मोहन यादव के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में भोपाल में बड़े पैमाने पर रीजनल AI इम्पैक्ट समिट का आयोजन एक सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम में एक शॉर्ट फ़िल्म, "यूथ AI फॉर ऑल" भी दिखाई गई, जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत शुरू किए गए देशव्यापी अभियान, भारत AI मिशन का पहला चरण था।