भोपाल: वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 में किसानों को बीज, खाद, नकदी के लिये बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराने के लिये 5 हजार 345 करोड़ रुपये की राशि नाबार्ड ने मप्र राज्य सहकारी बैंक को उपलब्ध कराई है तथा यह राशि 22 जिला सहकारी बैंकों को दी गई है।
इसमें ग्वालियर जिला सहकारी बैंक को कोई राशि नहीं दी गई है क्योंकि यह बैंक नाबार्ड के पात्रता मापदण्डों की पूर्ति नहीं करता है। जिला बैंक छिन्दवाड़ा को 270 करोड़ रुपये, टीकमगढ़ को 22 करोड़ रुपये, बालाघाट को 154 करोड़ रुपये, मंडला को 63 करोड़ रुपये, नरसिंहपुर को 127 करोड़ रुपये, सिवनी को 223 करोड़ रुपये, खरगौन को 819 करोड़ रुपये, खण्डवा को 338 करोड़ रुपये, इंदौर को 251 करोड़ रुपये, धार को 313 करोड़ रुपये, बैतूल को 141 करोड़ रुपये, राजगढ़ को 127 करोड़ रुपये, विदिशा को 549 करोड़ रुपये, सीहोर को 393 करोड़ रुपये, शहडोल को 28 करोड़ रुपये, दमोह को 97 करोड़ रुपये, पन्ना को 19 करोड़ रुपये, उज्जैन को 315 करोड़ रुपये, देवास को 252 करोड़ रुपये, रतलाम को 202 करोड़ रुपये, मंदसौर को 289 करोड़ रुपये तथा शाजापुर को 351 करोड़ रुपये किसानों को बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराने के लिये राज्य सहकारी बैंक ने प्रदान किये हैं।
डॉ. नवीन आनंद जोशी