रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना में..मां की गोद में बैठी मासूम की मौत, कार पर कूदी नीलगाय


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

गुना-शिवपुरी नेशनल हाईवे पर एक नीलगाय कार पर कूद गई, जिससे बड़ा एक्सीडेंट हो गया, कार का विंडशील्ड टूटने से मां की गोद में बैठी मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि माता-पिता घायल हो गए..!!

मध्य प्रदेश के गुना शिवपुरी नेशनल हाईवे-46 पर हुए एक्सीडेंट में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वजह बनी एक नीलगाय, जो अचानक कार से टकरा गई।

गुना के रहने वाले सोनू जाट अपने परिवार के साथअपने परिवार के साथ गुना से मगरधा गांव मकर संक्रांति मनाने हाईवे से होकर मगरधा जा रहे थे, तभी एक नीलगाय अचानक उनकी कार के सामने कूद गई। कार और नीलगाय के बीच टक्कर इतनी गंभीर थी कि गाड़ी में बैठी बच्ची आन्या की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना मंगलवार 15 जनवरी शाम 6:45 बजे की बताई जा रही है। हादसे में बच्ची के माता-पिता भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गुना कैंट पुलिस ने हादसे की जानकारी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब कार हाईवे पर चल रही थी, तो अचानक जंगल से दो नीलगाय निकलकर कार के सामने आ गईं। गाय को कार से निकालकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम को सौंप दिया गया।

सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रेंजर और वन विभाग की टीम ने नीलगाय को उठाकर रेस्क्यू गाड़ी में डाला और इलाज के लिए ले गए। हादसे की वजह से नीलगाय की हालत गंभीर बताई जा रही है।