अब भूतपूर्व सैनिक अपने रिकार्ड में नाम एवं जन्म तिथि का सुधार कर सकेंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य के गृह विभाग के अधीन कार्यरत सैनिक कल्याण संचालनालय ने एसओपी जारी कर दी है..!!

भोपाल: मप्र में रह रहे भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक एवं उनकी विधवायें एवं आश्रित परिजन अपने सैन्य रिकार्ड में नाम एवं जन्म तिथि में सुधार कर सकेंगे। इसके लिये राज्य के गृह विभाग के अधीन कार्यरत सैनिक कल्याण संचालनालय ने एसओपी जारी कर दी है। 

जारी एसओपी के अनुसार, जूनियर कमीशन्ड आफिसर एवं अन्य रैंक के अफसर अपनी जन्म तिथि में सुधार तभी कर पायेंगे जबकि उनकी उनकी जन्म तिथि कमीशनिंग लेटर अथवा एनरोलमेंट फार्म में दर्ज जन्म तिथि से मेल नहीं खाती हो। पत्नी बच्चों, सगे भई बहनों या माता-पिता के पेंशन आर्डर में नाम एवं जन्म तिथि सुधारने के लिये फस्र्ट क्लास मजिस्ट्रेट के सामने दिया गया हलफनामा लगेगा।