Indore News :भेरू घाट बस हादसे में तीन की मौत, CM ने किया मुआवज़े का ऐलान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सोमवार 3 नवंबर की रात इंदौर के पास महू-सिमरोल रोड पर एक भयानक हादसा हो गया, उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही एक पैसेंजर बस एक कार से टकराकर 20 फुट गहरी खाई में गिर गई..!!

मध्य प्रदेश के इंदौर में महू के पास सिमरोल इलाके के भेरू घाट पर सोमवार 3 नवंबर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ओंकारेश्वर से इंदौर जा रही एक पैसेंजर बस का कंट्रोल बिगड़ गया और वह 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस भयानक हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।

इंदौर बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को ₹2 लाख की मदद दी जाएगी, इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने ऐलान किया। वर्मा ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि नौ घायलों में से एक को एमबाई हॉस्पिटल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि आठ अन्य का अभी भी इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए SDM महू राकेश परमार ने बताया कि बस ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही SDRF और डॉक्टरों समेत एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और कई लोगों को सुरक्षित बचाया। परमार ने साफ किया कि हादसा टक्कर से नहीं बल्कि बस के पलटने से हुआ।

इंदौर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ. माधव हसनी ने बताया कि हादसे में अब तक दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई है। दस घायलों को MY हॉस्पिटल लाया गया है। कुछ को महू सिविल हॉस्पिटल भी भेजा गया है।

करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। तलाश अभी भी जारी है। 12 से 14 एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए ले जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात करीब 9:39 बजे हुई। बस ओंकारेश्वर से इंदौर जा रही थी और उसमें करीब 40 यात्री सवार थे। बस का कंट्रोल बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के गांव वाले और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े। अंधेरे की वजह से बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं। लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़कर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें 12 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य तेज कर दिया।

Nighttime image of a large bus with colorful flame-like designs in blue, orange, and yellow on its side, positioned at an angle in a ditch with surrounding vegetation and dim lighting from headlights or flashes.

एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रूपेश द्विवेदी ने पुष्टि की कि हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए इंदौर के MY हॉस्पिटल और महू सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है। 

देर रात तक क्रेन की मदद से बस को खाई से निकालने का काम जारी था। घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने महू के SDM को मौके पर भेजा और घायलों की हालत पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हादसे की डिटेल में जांच के भी आदेश दिए हैं।

हादसे के बाद चश्मदीदों से बातचीत में लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर ने बहुत ज़्यादा शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।