MP News: खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष ने किया सुसाइड, पूर्व विधायक की बेटी है पूजा दादू


स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: बुरहानपुर खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जब देखा तो तुरंत चीख-पुकार मच गई.

MP News: मध्य प्रदेश की बुरहानपुर खकनार जनपद से अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. 

पूजा के पिता राजेंद्र दादू नेपानगर विधानसभा से विधायक थे, जिनकी एक हादसे में मौत हो गई थी. फिर पूजा की बड़ी बहन नेपानगर से विधायक बनीं. पूजा दादू आत्महत्या मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पूजा पूर्व विधायक राजेंद्र दादू की है बेटी-

दरअसल, बुरहानपुर खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब परिजनों ने पूजा को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो वे तुरंत उसे बुरहानपुर के संजय नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. 

हालांकि, डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया. जनपद अध्यक्ष पूजा दादू पूर्व विधायक राजेंद्र दादू की बेटी और मध्य प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड की उपाध्यक्ष और राज्य मंत्री मंजू दादू की बहन थीं.

क्यों की आत्महत्या? 

24 साल की पूजा दादू ने शनिवार रात करीब 11 बजे आत्महत्या कर ली. इस बीच पूजा कमरे में अकेली थी, परिजन उसे रात करीब 1 बजे बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

घटना की जानकारी लगते ही खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बीजेपी के जिला अध्यक्ष मनोज लाधवे, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता सहित कई नेता मौके पर पहुंचे. पूजा ने आत्महत्या क्यों की? इसका कोई ठोस कारण अभी सामने नहीं आया है.

पूजा ने हासिल की कई उपलब्धि-

पूजा की पढ़ाई खंडवा और इंदौर में हुई. उन्होंने फाइनेंस में बीबीए किया है. इसके बाद पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी में एमए किया. पूजा के पिता राजेंद्र दादू नेपानगर से 2 बार विधायक रह चुके हैं. 

हालांकि, राजेंद्र दादू के निधन के बाद खाली हुई सीट से पूजा की बहन मंजू दादू विधायक बनीं. पूजा के परिवार में उनकी मां, एक भाई और 2 बहनें हैं. पूजा ने जुलाई 2022 में खकनार जनपद पंचायत सीट पर चुनाव जीता और अध्यक्ष बनीं थी.