भोपाल: राज्य शासन ने इंदौर-पीथमपुर इकॉनामिक कॉरिडोर को ले आउट स्वीकृत कर इसमें 17 ग्रामों की भूमियां निवेश क्षेत्र में शामिल की हैं। अब औद्योगिक विकास निगम उक्त निवेश क्षेत्र के विकास एवं प्रबंधन की योजना बनायेगा। निवेश क्षेत्र में ये ग्राम शामिल किये गये हैं : कोर्डियाबर्डी, नौनोद, रिंजलाय, बिसनवादा,
नावदापंथ, श्रीरामतलावली, सिन्दौड़ा, सिंन्दोड़ी, शिवखेड़ा, नरलाय, मोकलाय, डेहरी, सोनवाय, भैंसलाय, बागोदा, टीही एवं धन्नड़।
इंदौर-पीथमपुर इकॉनामिक कॉरिडोर में 17 ग्रामों की भूमियां आयेंगी
Image Credit : X