दुनिया में दो तरीके के अमीर होते हैं, पहला- सेल्फमेड, जो अपने दम पर अपना साम्राज्य खड़ा करते हैं और दूसरा जो फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाकर तरक्की करते हैं। 64 प्रतिशत का फैमिली बिजनेस है। सेल्फमेड अमीरों की औसत उम्र 70 साल और फैमिली बिजनेस वालों की 69 साल है, यानी अंतर नहीं है।
सेल्फमेड अमीरों की औसत संपत्ति एक लाख करोड़ रुपए और फैमिली बिजनेस से जुड़े अमीरों की करीब 66 हजार करोड़ रुपए है। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 23 के अनुसार, देश में 57 प्रतिशत अरबपति सेल्फमेड हैं।