प्रगतिपथ पर तेजी से गतिमान है मध्यप्रदेश: CM डॉ. यादव


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम डॉ. यादव का कोलकाता में निवेशकों से सीधा संवाद..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से गतिमान है। उन्होंने कहा कि रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के विजन को आत्मसात कर मध्यप्रदेश अपनी युवा शक्ति एवं उद्योग हितैषी नीतियों के साथ भारत के मानचित्र पर निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बनने जा रहा है।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि इसी कड़ी में बुधवार को कोलकाता में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरैक्टिव सत्र में निवेशकों से सीधा संवाद कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि अपार निवेश से ही मध्यप्रदेश में एक समृद्ध परिवेश का निर्माण होगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने Ambuja Neotia Healthcare Venture Limited के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर Parthiv Neotia से प्रदेश में निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की।

Image

सीएम डॉ. मोहन यादव ने RP Sanjiv Goenka ग्रुप के Vice Chairman शाश्वत गोयनका से प्रदेश में निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की।

Image

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज कोलकाता में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन के अवसर पर INDIAN CHAMBER OF COMMERCE के Senior Vice President बृज भूषण अग्रवाल से वन-टू-वन चर्चा की।

Image