अन्ना आंदोलन ने बना दी जोड़ी, शादी तक पहुंची मंत्री-SP की लवस्टोरी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पंजाब में अन्ना आंदोलन के दौरान करीब आए थे दोनों..!

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस जल्द ही आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव से शादी करने वाले हैं। हाल में खुलासा हुआ है कि दोनों की सगाई हो चुकी है। ज्योति यादव 2019 बैच की आईपीएस हैं। इस समय मानसा की सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हैं। शादी इसी महीने के अंत में होगी । ज्योति का परिवार गुरुग्राम में रहता है। पंजाब में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, ज्योति यादव आईपीएस बनने से पहले अन्ना आंदोलन में सक्रिय रही हैं। हरजोत बैंस पंजाब आम आदमी पार्टी के पहले कन्वीनर थे।

बैंस की भी अन्ना आंदोलन में भूमिका अहम रही है। उसी दौरान उनकी ज्योति यादव से मुलाकात हुई। बताया जाता है कि दिल्ली के एक नेता की मध्यस्थता के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ज्योति यादव लुधियाना में एडीसीपी भी रह चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। यादव का परिवार इस समय गुडगांव में रहता है। पिछले साल विधायक राजिंदरपाल कौर छीना के साथ उनकी बहस हो गई थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में थीं ।

छीना का कहना था कि आईपीएस अधिकारी ने बिना उन्हें बताए तलाशी अभियान चलाया। पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं बैंस मूल रूप से आनंदपुर साहिब के गांव गंभीरपुर के रहने वाले हरजोत सिंह बैंस पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं । वह मान सरकार में शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहले वह पंजाब के जेल मंत्री भी रहे हैं। बैंस की उम्र 32 साल है। बैंस ने वर्ष 2017 में भी चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। वह आम आदमी पार्टी की युवा शाखा से जुड़े रहे हैं।

हरजोत सिंह बैंस ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में साल 2014 में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून में सर्टिफिकेशन कोर्स किया। बैंस की स्कूलिंग लुधियाना से हुई थी। वह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में प्रैक्टिस भी कर चुके हैं। वह पंजाब में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे ।