कर्नल सोफिया पर बयान देकर फंसे मंत्री विजय शाह, BJP नाराज, नड्डा ने किया तलब


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह मुश्किल में फंस गए हैं, भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मामले को संज्ञान में लिया है, विजय शाह ने बयान के लिए माफी भी मांगी है, उन्होंने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी को ठेस पहुंची है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं..!!

MP News: महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह मुश्किल में फंस गए हैं। अब भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मामले को संज्ञान में लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मप्र संगठन से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद नाराज पार्टी हाईकमान ने आनन-फानन में शाह को प्रदेश मुख्यालय बुलाया।

विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद मंत्री विजय शाह ने भी बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं। अगर मेरे बयान से किसी समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी को ठेस पहुंची है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन हैं। मेरा परिवार भी सैनिक परिवार है, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह बयान देश की बेटियों के साथ-साथ सेना का भी अपमान है। यह महिलाओं के प्रति भाजपा की सोच को उजागर करता है। पता चला है कि मंत्री के बयान पर भाजपा ने भी संज्ञान लिया है और उन्हें तलब कर फटकार लगाई है। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्री शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें विजय शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।