मंगलवार 27 मई को मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक वल्लभ भवन में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अहम बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी भोपाल दौरे की तैयारियों समेत कई विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ हुई। कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अहम फैसलों की जानकारी दी।
मंत्री ने बताया नरसिंहपुर में आयोजित किसान सम्मेलन से राज्य को 4,736 करोड़ रुपए का निवेश मिला है, जिससे 6,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। महिला सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की है।
28 मई को बैतूल में राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता मेला आयोजित किया जाएगा। 29 मई को सभी जिलों में महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां स्तन कैंसर की जांच भी की जाएगी। 30 मई को पूरे प्रदेश में अहिल्या वाहिनी महिला बाइक रैली निकाली जाएगी। भोपाल में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे।
31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। पीएम मोदी एमपी मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वे महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जंबूरी मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में 2 लाख महिला उद्यमी, कार्यकर्ता और लाड़ली बहनें शामिल होंगी। पीएम मोदी इस दिन इंदौर मेट्रो रेल और सतना और दतिया में नए एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उज्जैन में शिप्रा नदी घाट का शिलान्यास भी किया जाएगा।
प्रदेश के प्रत्येक जिले में चार कृषि वैज्ञानिक भेजे जाएंगे। ये वैज्ञानिक आईसीआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के माध्यम से आएंगे। वे मौसम, फसल की उपयुक्तता, पानी की उपलब्धता और मिट्टी की गुणवत्ता पर किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेंगे और कृषि-जलवायु आधारित उन्नत कृषि पर सलाह देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक से पहले अहिल्या रूपेण संस्था नामक पुस्तक का औपचारिक विमोचन भी किया। यह पुस्तक लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित है।
कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को प्रस्तावित भोपाल यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान सुरक्षा, यातायात, जनभागीदारी और कार्यक्रम स्थल व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबंधित विभागों और अधिकारियों से प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए समन्वित कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सभी तैयारियां तय समय सीमा में पूरी कर ली जाएं, ताकि कार्यक्रम बिना किसी परेशानी के हो सके।
अगली कैबिनेट बैठक मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में होगी। यह बैठक आदिवासी राजा भभूत सिंह की स्मृति में 3 जून को होने जा रही है।