मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुक्रवार (17 नवंबर) सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है और मतदाताओं की कतारें लगने लगी हैं। मतदान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह जैत पहुंचे।
यहां मंदिर में पूजन अर्चन के बाद सीएम शिवराज ने नर्मदा तट पर सपरिवार जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम शिवराज मतदान करने पहुंचे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा निर्वाचन के लिए सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का उपयोग किया।
सीएम शिवराज ने लिखा -सीहोर जिले के जैत ग्राम में आज मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा के तट पर मैया की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मां की कृपा की वर्षा अनवरत होती रहे; सबका जीवन सुखद, सरल और आनंददायी हो, यही कामना है। साथ ही मध्यप्रदेश आज लोकतंत्र का महापर्व भी मना रहा है; मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें।
माध्यमिक शाला जैत स्थित मतदान केंद्र में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय चौहान एवं कुणाल चौहान ने भी मतदान किया। इसके बाद CM शिवराज ने मतदान को लेकर जानकारी भी ली।
प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 𝟔𝟒,𝟔𝟐𝟔 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान में कुल 𝟓,𝟓𝟗,𝟖𝟑,𝟏𝟑𝟗 मतदाता भाग लेंगे। इनमें लगभग 2 करोड़ 87 लाख पुरुष मतदाता हैं। वहीं, 2 करोड़ 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। मतदाता 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।