MP Forest: संजुक्ता के आने पर विवेक जैन की प्रमोशन और पोस्टिंग अटकी


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Forest: केंद्र की प्रतिनियुक्ति से लौटी संजुक्ता मुगल वन मुख्यालय में पीसीसीएफ बनेंगी.

MP Forest: 1990 बैच की आईएफएस संजुक्ता मुदगल के प्रतिनियुक्ति से लौटने पर एपीसीसीएफ विवेक जैन का पीसीसीएफ के पद पर प्रमोशन अप्रैल तक के लिए रुक गया है। साथ ही पीसीसी प्रशासन-एक के लिए प्रस्तावित प्रस्ताव अब संशोधन होने की खबर है।

उल्लेखनीय है कि असीम श्रीवास्तव के वन बल प्रमुख बनने से रिक्त हुये पीसीसीएफ के पद पर अब केंद्र की प्रतिनियुक्ति से लौटी संजुक्ता मुगल वन मुख्यालय में पीसीसीएफ बनेंगी। 

उनकी पीसीसीएफ पद पर प्रोफार्मा पदोन्नति पहले ही हो गई थी। संजुक्ता मुदगल सिर्फ एक माह ही पीसीसीएफ रह पायेंगी क्योंकि अगले माह के अंत में वे सेवानिवृत्त हो रही हैं। उनके बाद एपीसीसीएफ विवेक जैन पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत किये जायेंगे।