MP IPS Transfer: MP में 7 IPS अफसरों का तबादला, बदले गए इंदौर कमिश्नर, 3 जिलों के SP, राकेश गुप्ता बने CM के OSD


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का नया प्रभार सौंपा गया है, तबादला सूची में जबलपुर के एसपी का नाम भी शामिल है..!!

MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश गृह विभाग ने इंदौर के कमिश्नर सहित मध्य प्रदेश के सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादला सूची में तीन जिलों के एसपी के भी नाम हैं। इसमें जबलपुर, देवास और बड़वानी जिले शामिल हैं। गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

इसके अलावा अतिरिक्त परिवहन आयुक्त उमेश जोगा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, उज्जैन जोन का प्रभार सौंपा गया है। जबकि उज्जैन जोन आईजी संतोष कुमार सिंह को इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इंदौर कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) का नया प्रभार सौंपा गया है। 

Image
Image

इस तबादला सूची में जबलपुर के एसपी का भी तबादला किया गया है। जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है, जबकि देवासा एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर का प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत को देवास एसपी बनाया गया है। इंदौर के पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को बड़वानी के पुलिस अधीक्षक का नया प्रभार सौंपा गया है।  इंदौर में आईपीएस अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी अंकित सोनी, जो पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, इंदौर का प्रभार संभाल रहे थे, को अस्थायी रूप से पुलिस उपायुक्त, शहर, इंदौर का प्रभार भी सौंपा गया है।

फिलहाल पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों में और भी आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हो सकती है। गौरतलब है कि 9 सितंबर को भी मध्य प्रदेश सरकार ने 29 अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए थे. 

इसमें 2018 बैच के संदीप केराकेट्टा को मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अमित तोमर को कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग में निजी अपर सचिव बनाया गया। साथ ही कई जिलों में सहायक कलेक्टरों और जिला पंचायत सीईओ का भी तबादला कर दिया गया।