MP News: राज्य सरकार ने 28 मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को 28 लाख रुपये की सहायता राशि जारी की है। प्रति मृत अधिवक्ता के लिये एक लाख रुपये की राशि रहेगी। यह राशि मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण स्कीम 2012 के तहत राज्य के विधि विभाग ने एमपी बार कौंसिल को जारी की है।
मृत अधिवक्ताओं में शामिल हैं : उज्जैन के रुदपाल सिंह चौहान व जितेन्द्र गोंदिया एवं सतीन देसाई, विजयराघवगढ़ के लाल रामनरेंद्र बघेल, मंदसौर के नीराले बाबू गौड, रीवा के रामलखन चतुर्वेदी, ब्यौहारी के मंगलेश्वर सिंह बरगाही, जबलपुर की जया भारद्वाज, सतना के मुरली प्रसाद गुप्ता व व्यंकटेश अरविन्द गुप्ता, गरोठ के लक्ष्मीनारायण मेहता, बडऩगर के मांगीलाल योगी, कटनी के बद्रीप्रसाद शुक्ला, इंदौर के गोविन्द सिंह गुजेले व कमलनारायण यादव, भोपाल के मोहम्मद कैसर आजम, मतलूब हुसैन, सिध्दार्थ बन्सोड, मोहम्मद फरीद खान एवं कल्पना शाक्य, शिवपुरी के विनोद कुमार सक्सेना व नारायण प्रसाद शर्मा, बंडा के कैलाश चंद जैन, बडऩगर के नंद बिहारी तिवारी व राम सिंह सोलंकी, बैतूल के संतोष कुमार नरवरे, सिवनी के देवी सिंह ठाकुर तथा भिण्ड के विजय बौहरे।
गंभीर बीमारी हेतु 1 करोड़ रुपये भी जारी :
विधि विभाग ने मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण स्कीम के प्रावधान के तहत वर्ष 2022-23 हेतु एक करोड़ रुपये की राशि गंभीर बीमारी से पीडि़त अधिवक्ताओं की सहायता हेतु भी जारी की है तथा यह राशि भी एमपी बार कौंसिल को दी गई है। हर साल एक करोड़ रुपये की राशि इस हेतु देने का प्रावधान है तथा गंभीर बीमारी वाले प्रत्येक अधिवक्ता को अधिकतम एक लाख रुपये की राशि दी जा सकती है।