ग्वालियर में सोमवार को दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण के मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के साथ आरोपी को गुना की एक लॉज से पकड़ लिया है। छात्रा और आरोपी बीते तीन सालों से एक दूसरे से परिचित निकले हैं।
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी रोहित ने चार दिन पहले अपने साथी राघवेंद्र के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई थी। छात्रा को भगाने में मदद करने वाले रोहित के साथी राघवेंद्र बघेल को भी पुलिस ने बरा गांव से बाइक सहित पकड़ लिया है।
राघवेंद्र बघेल ने रोहित और छात्रा को गुना छोड़ा और फिर लौटकर बरा आ गया। सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रोहित और छात्रा को गुना पहुंचकर लॉज से पकड़ लिया है।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह 10 बजे झांसी रोड थाना से 100 कदम की दूरी पर नाका चंद्रवदनी प्राइवेट बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप पर यह घटना सामने आई थी। बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश 19 साल की छात्रा को जबरन उठाकर ले गए थे। पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
19 वर्षीय छात्रा सेवढ़ा के कॉलेज से बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। सोमवार को वह अपने ताऊ के घर पर गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चाचा, चाची और अन्य परिजन के साथ ग्वालियर आई थी। ये सभी सोमवार सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच नाका चंद्रवदनी के पास पेट्रोल पंप पर उतरे थे। तभी यह वारदात सामने आई थी।