ऐसा भैया मिलेगा नहीं, सीहोर में इमोशनल हुए CM शिवराज


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रविवार को सीएम शिवराज ने सीहोर जिले के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए की सौगात का ऐलान किया..!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर ज़िले के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम शिवराज कुछ ज्यादा ही भावुक हो गए। सीएम शिवराज का सीहोर जिले में दिया गया बयान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। रविवार को सीएम शिवराज ने सीहोर जिले के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए की सौगात का ऐलान किया।

चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होने लड़कुई पहुंचे सीएम शिवराज ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ऐसा भैया मिलेगा नहीं, चला जाऊंगा तब याद आऊंगा, अरे मैं सरकार थोड़ी चलाता हूं, मैं परिवार चलाता हूं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। इसबयान के कई तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं। सीएम ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने राजनीति की परिभाषा बदल दी है। प्रदेश की जनता ने वर्षों तक कांग्रेस का शासन देखा है। लेकिन क्या आपने कभी कांग्रेस राज में कोई जन सरोकार देखा है? 

आपको बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा में कई प्रयोग किये गये हैं। मंत्रियों और सांसदों को भी विधायक पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह बयान राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि बीजेपी फिलहाल मध्यप्रदेश में किसी को सीएम चेहरा नहीं बनाना चाहती है।