डिप्टी रेंजरों को मिलेगा रेंजर पद का कार्यवाहक प्रभार


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्र सरकार ने राज्य वन सेवा की अधिकारी सीमा द्विवेदी को भारतीय वन सेवा में शामिल करने के आदेश जारी किये..!

भोपाल: राज्य के वन विभाग ने डिप्टी रेंजरों को रेंजर के पद का कार्यवाहक प्रभार देने के आदेश जारी कर दिये हैं। रेंजर के रिक्त पदों के लिये राज्य स्तरीय छानबीन समिति बनाई जायेगी तथा समिति द्वारा कार्यवाही विवरण को शासन से अनुमोदन लेकर कार्यवाहक प्रभार देने के आदेश मुख्यालय स्तर से जारी किये जायेंगे।

सीमा द्विवेदी बनी आईएफएस :

केंद्र सरकार ने राज्य वन सेवा की अधिकारी सीमा द्विवेदी को भारतीय वन सेवा में शामिल करने के आदेश जारी कर दिये हैं। उनका यह आदेश उनके खिलाफ एक जांच प्रकरण लंबित रहने के कारण रुका हुआ था जिसके निराकरण में वे दोषी नहीं पाई गईं और अब उन्हें आईएफएस अवार्ड कर दिया गया है।