भोपाल: राज्य शासन ने लोक सेवा आयोग से जल संसाधन विभाग के अंतर्गत चयनित 12 सहायक यंत्रियों को कार्यभार ग्रहण करने की समय में वृध्दि कर दी है। दरअसल ये चयनित सहायक यंत्री अन्य निकायों में कार्यरत हैं जहां से उन्हें अपना इस्तीफा स्वीकार कराना है। इसीलिये उनके कार्यभार ग्रहण की तिथि बढ़ाई गई है।
इनमें मप्र भवन विकास निगम में कार्यरत अविनाश जोशी, रेल्वे में कार्यरत शुभम सूर्यवंशी, यूपीएससी 2023 में चयनित होने के कारण विनित हरियाले, डीएफसीसीएल में कार्यरत अंकित मुकाती, रोड कन्स्ट्रक्शन डिपार्टमेंट झारखण्ड में कार्यरत आकाश कुमार तिवारी, राज्य बांध सुरक्षा संगठन लखनऊ में कार्यरत सुश्री त्रिवेणी पटले, जल संसाधन विभाग उप्र में कार्यरत सुश्री निधि दुबे, झारखण्ड सरकार में कार्यरत अभिषेक शर्मा एवं नीरज व्यास को 6 मई 2024 तक तथा शासकीय पालीटेक्रिक में कार्यरत अभिषेक धर द्विवेदी, शा. पोलीटेक्निक अंबाला में कार्यरत अंकित सचदेवा एवं जल संसाधन विभाग राजस्थान में कार्यरत हिमांशु प्रजापत को 21 मई 2024 तक कार्यभार गहण करने का समय दिया गया है। यदि इन नवीन तिथियों में इन सभी 12 चयनित सहायक यंत्रियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो इनकी नियुक्ति निरस्त कर दी जायेगी।