कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा ...पूर्व CM शिवराज के बोल से गर्माई सियासत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शिवराज का सीहोर से आया एक बयान चर्चाओं में, निकाले जा रहे सियासी मायने..!!

मध्यप्रदेश में बीजेपी की नई सरकार बने एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को राज्य की कमान सौंप दी है। इसके बाद से ही शिवराज सिंह चौहान के बयानों को लेकर अटकलों का दौर है।  

पूर्व सीएम सिवराज सिंह चौहान का अब सीहोर से आया एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने बैंड के सदस्यों का समर्थन करते हुए कहा कि आप लोग बजाओ, अगर किसी ने मुझे रोका तो मैं देख लूंगा। सियासी  गलियारों में उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।  

दूसरी ओऱ सीएम मोहन यादव सोमवार को शिवराज से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच बातचीत हुई और पूर्व सीएम ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया।

पूर्व सीएम शिवराज ने X पर लिखा- 'मैंने सीएम (मोहन यादव) को शिष्टाचार के नाते फोन किया है. हम 2003 से सरकार में हैं, आज गरीब और बीमारू मध्य प्रदेश विकासशील मध्य प्रदेश बन गया है। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास करे। मुख्यमंत्री ने तेजी से काम शुरू करा दिया है।

सीएम मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके नए पते यानी अपने मामा के घर पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की और कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार है और यह सरकार प्रदेश को तेजी से आगे ले जाने का काम करेगी।