अब तक का सबसे महंगा स्टेट जेट प्लेन खरीदेगी मोहन सरकार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कनाडा और ब्राजील की कंपनी से कम दर आई..!!

भोपाल: राज्य सरकार अपना नया स्टेट जेट प्लेन क्रय करने जा रही है। इसके लिये बुलाये टेण्डर में कनाडा की मॉन्ट्रियल स्थित विमान निर्माता कंपनी बोम्बरडियर ने नये प्लेन चेलेन्जर 3500 तथा ब्राजील की एब्रारायर कंपनी ने प्लेन प्रेटर 600 के लिये अपनी दरें दी हैं। इनमें चेलेन्जर 3500 की दर 245 करोड़ रुपये है जबकि प्रेटर 600 की दर 278 करोड़ रुपये है। चेलेन्जर 3500 की दर कम होने से इसे एल-1 में रखा गया है। चेलेन्जर 3500 को खरीदने की केबिनेट से मंजूरी मिल गई है।

कनाडा की कंपनी बोम्बरडियर ने अपने प्लेन चेलेन्जर 3500 के लिये जो बिड दी है उसमें प्लेन की मूल लागत 233 करोड़ 98 लाख रुपये, एक साल के लिये पायलट उपलब्ध कराने का शुल्क 7 करोड़ 10 लाख रुपये तथा प्लेन का एक साल तक मेन्टीनेंस करने का शुल्क 4 करोड़ 17 लाख रुपये बताया है तथा इस प्रकार कुल लागत 245 करोड़ रुपये है जो डॉलर में 2 करोड़ 93 लाख 57 हजार 808 है।

जबकि ब्राजील की कंपनी एब्रारायर ने अपने जेट प्लेन प्रेटर 600 की मूल कीमत 241 करोड़ 34 लाख रुपये, एक साल तक पायलट उपलब्ध कराने का शुल्क 9 करोड़ 21 लाख रुपये तथा एक साल तक मेन्टीनेंस शुल्क 27 करोड़ 67 लाख रुपये बताया है। इस प्रकार इस प्लेन की कुल कीमत 278 करोड़ रुपये बताई है जो डॉलर में 3 करोड़ 33 लाख 17 हजार 848 है। दोनों प्लेन की सीटिंग केपेसिटी 8 प्लस टु है यानि प्लेन में 8 यात्री बैठ सकेंगे एवं दो पायलट रहेंगे। दोनों कंपनियों ने 20 माह में इसे तैयार कर डिलिवरी करने का वायदा किया है।

ऐसा पहली बार है जबकि कनाडा एवं ब्राजील की विमान निर्माता कंपनियों ने अपनी बिड दी है। अन्यथा इससे पहले अमेरिका और फ्रांस की कपनियां ही बिड में भाग लेती थीं। पिछला स्टेट प्लेन प्रापुलर वाला किंग एयर बी-250 अमेरिका की कंपनी टेस्स्ट्रान से 61 लाख 75 हजार यूएस डॉलर में खरीदा गया था जो 6 मई 2021 को ग्वालियर में लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और तब से वहीं ग्राउण्ड पड़ा हुआ है क्योंकि अब इसको मरम्मत कर नहीं उड़ाया जा सकता है।