MP चुनाव: मालवा में शाह दिखाएँगे ताकत, बुंदेलखंड साधेंगे कमलनाथ


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मालवा अंचल के धार और इंदौर में सभाएं करेंगे..!

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार दौर में है। प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैँ।  शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मालवा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बुंदेलखंड में प्रचार करते नज़र आएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मालवा अंचल के धार और इंदौर में सभाएं करेंगे। अमित शाह दोपहर 12.30 बजे धार के मनावर, दोपहर 2.15 बजे धार के गंधवानी, दोपहर 3.10 बजे धार के बदनावर, शाम 5.15 बजे धार और शाम 6.45 बजे इंदौर के देपालपुर के बेटमा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सुबह निवाड़ी के पृथ्वीपुर और सागर में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बैतूल जिले के आमला, भैंसदेही के दामजीपुरा, उमरिया जिले के मानपुर सिवनी के केवलारी, बरघाट के मोहगांव सड़क, छिंदवाड़ा जिले के मेघासिवनी और रात 9.30 बजे पांढुर्णा के सौंसर के मोहखेड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर, उज्जैन के महिदपुर और इंदौर के सांवेर में सभा को संबोधित करेंगे।