भोपाल: राज्य सरकार नागदा को जिला बनाने जा रही है तथा इसके लिये उसने प्रारुप अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी 28 अगस्त के बाद यह प्रदेश के 54 वें जिले के रुप में गठित हो जायेगा। नागदा को वर्तमान दो जिलों उज्जैन एवं रतलाम की सीमाओं को परिवर्तित कर बनाया जायेगा। उज्जैन जिले से तहसील नागदा एवं तहसील खाचरौद को हटाया जायेगा जबकि रतलाम जिले से तहसील आलोट एवं तहसील ताल हटाया जायेगा और इन चारों तहसीलों को नये जिले नागदा में शामिल किया जायेगा।
कमलनाथ सरकार के निर्णय का किया पालन:
दरअसल वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछली कमलनाथ सरकार के निर्णय का ही पालन किया है। नाथ सरकार ने 18 मार्च 2020 को कैबिनेट में निर्णय लिया था कि नागदा, मैहर एवं चाचौड़ा नये जिले बनाये जायेंगे। इनमें से नागदा को जिला बनाने का वर्तमान भाजपा सरकार ने निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य सरकार ने गत 6 अप्रैल 2023 को रीवा जिले के तोडक़र मऊगंज नाम से 53 वां नवीन जिला बनाने की प्रारुप अधिसूचना जारी की है तथा आगामी 15 अगस्त को यह मऊगंज जिला विधिवत रुप से गठित हो जायेगा।