MP News: उज्जैन में स्कूली बच्चों के लिए अब संडे..फंडे नहीं, वीकेंड में बदलाव! रविवार को क्लास और सोमवार को छुट्टी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कलेक्टर रोशन सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, अब न तो श्रद्धालुओं को महाकाल दर्शन में परेशानी होगी और न ही स्कूली बच्चों को जाम में फंसना पड़ेगा..!!

MP News: हर साल श्रावण-भादो के महीने में मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में खास माहौल होता है। बाबा महाकाल की सवारी को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं और पूरा शहर भक्तिमय हो जाता है। इस दौरान स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करने पड़े, इसी के चलते प्रशासन की ओर से बच्चों की साप्ताहिक छुट्टी के दिन में बदलाव किया गया है।

धार्मिक उत्सव के चलते प्रशासन ने अहम फैसला लेते हुए, अब उज्जैन शहर के सभी स्कूल रविवार को खोलने  और सोमवार को बंद रखने का सुझाव दिया है। दरअसल श्वण माह में हर सोमवार को महाकाल की सवारी निकलती है और सड़कों पर भारी भीड़ होती है। इस दौरान स्कूली बसों की आवाजाही के कारण जाम लगता है और श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह समय बच्चों के लिए भी असुविधाजनक हो जाता है। 

इसीलिए उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने स्कूलों के साप्ताहिक अवकाश में बदलाव का सुझाव दिया है, जिसे शिक्षा विभाग द्वारा आदेश के रूप में जल्द ही लागू किया जाएगा। यह नया नियम सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू होगा। शहर के सभी स्कूलों को इस व्यवस्था का पालन करना होगा।

2025 में महाकाल सवारी की महत्वपूर्ण तिथियां:

14 जुलाई - पहली सवारी,

21 जुलाई - दूसरी सवारी,

28 जुलाई - तीसरी सवारी,

4 अगस्त - चौथी सवारी,

11 अगस्त - पांचवीं सवारी,

18 अगस्त - शाही सवारी (समापन)