कूनो नेशनल पार्क का 366 हैक्टैयर वन क्षेत्र डिनोटिफाई, बनी राजस्व भूमि


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कूनो नेशनल पार्क का 366 हैक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र को डिनोटिफाई कर दिया है तथा अब यह राजस्व भूमि बन गई है और राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है..!!

भोपाल: राज्य सरकार के वन विभाग ने श्योपुर जिले में स्थित चीता रहवास स्थल कूनो नेशनल पार्क का 366 हैक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र को डिनोटिफाई कर दिया है तथा अब यह राजस्व भूमि बन गई है और राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।

डिनोटिफाई आरक्षित वन क्षेत्र रेंज रामबाड़ी के कक्ष क्रमांक 192 के भाग 1 एवं 2 तथा कक्ष क्रमांक 193 के भाग 1 से लेकर 12 में स्थित है। इसके लिये केंद्र सरकार ने भी अनुमति प्रदान की है। दरअसल उक्त आरक्षित वन 93 साल पहले ग्वालियर गवर्मेन्ट गजट दिनांक 18 अगस्त 1934 के जरिये घोषित किया गया था। अब इस आरक्षित वन को खत्म कर दिया गया है तथा यह भूमि निर्वनीकृत होकर राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।