68 साल पहले बना विक्रम विवि अब सम्राट विक्रमादित्य विवि हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

उज्जैन में स्थापित विक्रम विवि का नाम अब बदल गया है तथा इसे सम्राट विक्रमादित्य विवि के नाम से जाना जायेगा..!!

भोपाल: 68 साल पहले 1 मार्च 1957 को उज्जैन में स्थापित विक्रम विवि का नाम अब बदल गया है तथा इसे सम्राट विक्रमादित्य विवि के नाम से जाना जायेगा। इस सरकारी विवि के कार्यक्षेत्र में सात जिलों यथा उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, देवास, आगर मालवा एवं नीमच के कालेज आयेंगे। दरअसल नये नामकरण के लिये गत विधानसभा सत्र में मप्र विवि संशोधन विधेयक पारित किया गया था जिसे अब राज्यपाल की स्वीकृति मिलने से यह अधिनियम के रुप में प्रभावशील हो गया है।