बापू के सपनों को साकार कर रहे हमारे प्रधानमंत्री, ग्वालियर में बोले CM शिवराज


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया..!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में सिंगल क्लिक से  'प्रधानमंत्री आवास योजना' अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का 'गृह प्रवेशम्' एवं ₹19,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री जी का गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। पीएम मोदी महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को मध्य प्रदेश ने हाथों-हाथ लिया और मुझे कहते हुए गर्व है कि मध्य प्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्य है। सीएम शिवराज ने आगे बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी आज ₹19 हजार करोड़ की सौगातें लेकर आए हैं।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कहते थे कि स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करते हैं और गांधी जी के सपनों को हमारे प्रधानमंत्री जी ने साकार किया। आगे बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा, शास्त्री जी ने कहा था, “जय जवान, जय किसान।”

सीएम शिवराज ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं भी सुरक्षित हैं और अन्न के भण्डार भी भरे हुए हैं। जितने विकास के काम भाजपा सरकार कर रही है उतने कांग्रेस ने कभी नहीं किए। चारों ओर विकास की गंगा बह रही है।

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के समय टूटी-फूटी 60 हजार किमी सड़कें थी, आज शानदार 5 लाख किमी सड़कें हमने बनाई हैं। कांग्रेस के समय 7.5 लाख हेक्टेर में सिंचाई होती थी, आज 47 हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। आज 2 लाख से अधिक गरीब भाई-बहन गृह प्रवेश करेंगे। कांग्रेस के जमाने में कभी गरीबों को घर नहीं मिले।