मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी को नगर निगम बनाने का बड़ा ऐलान किया है। वहीं लापरवाह अफसरों पर एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया। सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को शिवपुरी में जनसेवा अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे।
मंच से सीएम शिवराज ने कहा कि शिवपुरी में जो कुछ गड़बड़ हुई है, काम ठीक से नहीं हुए, जनता से मुझे जानकारी मिली है। इसके बाद सीएम शिवराज ने सीएम शिवराज ने मंच से नगरपालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद उन्होंने फूड अधिकारी नरेश मांझी को भी सस्पेंड कर दिया है।
सीएम शिवराज ने कहा कि शिवपुरी को हम बहुत विकसित शहर की दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं। अब समय आ गया है कि शिवपुरी को नगर निगम बना दिया जाए। शिवपुरी को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि शिवपुरी जिले के विकास का यह स्वर्णिम युग है। सारी औपचारिकता पूर्ण कर सनघटा डैम बनाने का काम किया जाएगा और सरकुला डैम की फॉरेस्ट से क्लीयरेंस अंतिम चरण में है। मंजूरी के बाद पूरी गति से डैम का काम प्रारंभ हो जाएगा। कूनो बांध बनाने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। सीएम शिवराज ने यहां लगभग 135 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।