भोपाल: राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग के दस पशु चिकित्सकों का वन विभाग में संविलियन किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, वेटनरी डाक्टर अखिलेश मिश्रा, संजीव गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अतुल गुप्ता, जितेन्द्र जाटव को प्रवर श्रेणी वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी तथा वेटनरी डाक्टर राजेश तोमर, गुरुदत्त शर्मा,अभय सेंगर, नितिन गुप्ता को वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी एवं ओमकार अंचल को कनिष्ठ वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी के रुप में संविलियन किया गया है।
दस पशु चिकित्सकों का वन विभाग में संविलियन हुआ
Image Credit : twitter