प्रशिक्षण कार्यक्रम निश्चित रूप से हमको विधानसभा की नियमावली विधानसभा की परंपराएं विधानसभा की प्रचलित व्यवस्थाएं उनके नजदीक ले जाने का प्रयत्न करेगा और इसका पूरे कार्यकाल में विधायकों को काफी लाभ होगा। विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने यह बात नवनिर्वाचित विधायकों को संसदीय प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियमों तथा परंपराओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि जब नई विधानसभा के प्रशिक्षण की बात आई तो शुरुआती हमारा चार दिवस ही सत्र था। सत्र में हमारे मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष संसदीय कार्य मंत्री बैठे और लगा कि हमको जल्दी ही प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी करना चाहिए जिससे इसके बाद का जो सत्र होगा तो हमारे सदस्यों को अपना कामकाज करने में सुविधा रहेगी तो फिर यह प्रशिक्षण 9, 10 के लिए तय हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि लोकसभा सचिवालय में संपूर्ण सहयोग दिया है और सत्र में लोकसभा के अधिकारी और ट्रेनर हम सभी का मार्गदर्शन करेंगे जिससे हमारी यह यात्रा सफलता के सोपान तक पहुंचेगी।
प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हम सब निर्वाचित होकर विधानसभा में आए हैं हम जनप्रतिनिधि हैं तो एक अच्छा जनप्रतिनिधि बनना हम सबके लिए जरूरी है लेकिन साथ ही साथ एक अच्छा विधायक भी बनना हम सबके लिए जरूरी है।
तोमर ने कह कि क्षेत्र की जो अपेक्षा है वह विधायक से पूरी कैसे हो इसके लिए एक कार्यकर्ता के रूप में तो आप तैयार हैं ही, अब जरूरत है आपके कृतित्व को पैदा करने की और कृतित्व के माध्यम से नियम को समझने की। यह सब करेंगे तो निश्चित रूप से हमारा कृतित्व हमारे व्यक्तित्व को निखरेगा और जब हमारा व्यक्तित्व निकलेगा तो निश्चित रूप से क्षेत्र में भी हमारी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इन सदस्यों के कृतित्व से सदन की भी महिमा पूरे देश में बढ़ेगी यह भी निश्चित रूप से अपेक्षा आम लोगों को हम लोगों से रहती है।