कालेजों में आनलाईन प्रवेश की समय सारिणी जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

15 मई को समेकित मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी..!!

भोपाल: राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएडएमएड (एकीकृत तीन वर्षीय), बीएबीएड, बीएससीबीएड एवं बीएलएड तथा बीएड (अंशकालीन-तीन वर्षीय) पाठ्यक्रम 2024-25 में प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। इस संबंध में जारी समय सारिणी के अनुसार, 1 मई से 9 मई तक आवेदकों द्वारा आनलाईन पंजीयन एवं शिक्षण संस्थाओं का चयन/वरीयता व्यक्त की जायेगी।

 2 मई से 11 मई तक निर्धारित हेल्प सेंटर द्वारा दस्तावेजों का आनलाईन सत्यापन किया जायेगा। 15 मई को समेकित मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। 21 मई को प्रथम चरण में सीट आवंटन होगा। 21 मई से 25 मई तक प्रवेश शुल्क का आनलाईन भुगतान किया जा सकेगा। 

21 मई से 28 मई तक द्वितीय चरण में नवीन पंजीयन होंगे जिसकी मेरिट सूची का प्रकाशन 3 जून को होगा तथा प्रवेश शुल्क का आनलाईन भुगतान 9 जून से 13 जून तक किया जा सकेगा। तृतीय चरण में 7 जून से 12 जून तक आवेदनों का पंजीयन होगा जिसकी मेरिट सूची 18 जून को जारी होगी एवं प्रवेश शुल्क का भुगतान 25 जून से 30 जून तक किया जा सकेगा।
डॉ. नवीन जोशी