भोपाल: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सीआर यानि परफार्मेन्स अप्रेजल रिपोर्ट-पीएआर लिखने की प्रक्रिया जारी कर दी है। इस प्रक्रिया में आईएएस अधिकारियों के पीएआर का स्वमूल्यांकन एवं प्रत्येक स्तर पर मूल्यांकन निश्चित समयावधि में लिखे जाने हेतु आटो फारवर्डिंग की समय सारिणी दी गई है।
जारी प्रक्रियार के अनुसार, 31 मई तक आनलाईन पोर्टल पर पीएआर लिखना होगा जो 1 जून को आटो फारवर्ड हो जायेगी। रिपोर्टिंग अथारिटी द्वारा अप्रेजल 31 जुलाई तक किया जायेगा जो 1 अगस्त को आटो फारवर्ड हो जायेगी। इसी प्रकार, रिव्युईंग अथारिटी द्वारा अप्रेजल 30 सितम्बर तक होगा जो 1 अक्टूबर को आटो फारवर्ड हो जायेगी। 31 दिसम्बर तक एक्सेप्टिंग अथारिटी द्वारा अप्रेजल हो जो इसी दिन आटो क्लोज हो जायेगी तथा इसी दिन आईएएस अधिकारियों को मतांकन की जानकारी आनलाईन दिखेगी।