चीता रहवास स्थल कूनो में बना नया जहानगढ़ अभयारण्य


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर के कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर में स्थित है तथा यह फारेस्ट रेंज ओछापुर में आता है..!!

भोपाल: मप्र सरकार ने चीता रहवास स्थल पालपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 4.02 वर्ग किमी का नया जहानगढ़ अभयारण्य का गठन कर दिया है। इसके लिये वन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर के कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर में स्थित है तथा यह फारेस्ट रेंज ओछापुर में आता है तथा यह 402.882 हैक्टैयर मेें फैला हुआ है। इसमें दो राजस्व ग्राम जहानगढ़ एवं भैरोपुरा आयेंगे। 

नवगठित जहानगढ़ अभयारण्य की उत्तर दिशा में संरक्षित वन खण्ड खजुरी की आंशिक पश्चिमी सीमा एवं कूनो राष्ट्रीय उद्यान की आंशिक पश्चिमी सीमा आयेगी जबकि पूर्व दिशा में कूनो राष्ट्रीय उद्यान की आंशिक पश्चिमी सीमा आयेगी। इसी प्रकार, दक्षिण दिशा में कूनो राष्ट्रीय उद्यान की आंशिक उत्तरी सीमा आयेगी और पश्चिम दिशा में संरक्षित वन खण्ड खजुरी की आंशिक पूर्वी सीमायें तथा आरक्षित वनखण्ड खाड़ी की आंशिक पूर्वी सीमा आयेगी। यह प्रदेश का 26 वां अभयारण्य है।