नया प्रावधान : आईएएस अधिकारियों ने अचल सम्पत्ति नहीं बताई तो नहीं मिलेगी पदोन्नति


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी आईएएस अधिकारियों को जारी किया है जिसमें बताया है कि केंद्र सरकार के नये प्रावधान के अनुसार अब ऐसा विवरण देना जरुरी हो गया है..!!

भोपाल: प्रदेश के आईएएस अधिकारियों ने अब यदि अपनी अचल सम्पत्ति का विवरण 31 जनवरी 2026 तक स्पैरो पोर्टल पर ऑनलाईन नहीं भेजा तो उनकी अगली पदोन्नति बाधित होगी और अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। यह नया फरमान राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी आईएएस अधिकारियों को जारी किया है जिसमें बताया है कि केंद्र सरकार के नये प्रावधान के अनुसार अब ऐसा विवरण देना जरुरी हो गया है। 

प्रदेश के आईएएस अधिकारियों को इस साल की अचल सम्पत्ति का विवरण देने के लिये अंतिम तिथि तक इंतजार नहीं करने के लिये भी हिदायत दी गई तथा अंतिम तिथि के काफी पहले ही विवरण ऑनलाईन भर दिया जाये जिससे ओटीपी न आने, तकनीकी दिक्कतें आदि के बहाने नहीं किये जा सकें।