दिल्ली में न थमने वाले pollution के कारण, NGT ने 30 नवंबर तक पटाखों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध


स्टोरी हाइलाइट्स

दिल्ली की स्थिति को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली समेत पुरे NCR में आज रात 12 बजे से 30 नवंबर तक के लिए सभी पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

दिल्ली में न थमने वाले pollution के कारण, NGT ने 30 नवंबर तक पटाखों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
दिल्ली की स्थिति को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली समेत पुरे NCR में आज रात 12 बजे से 30 नवंबर तक के लिए सभी पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राज्य में पटाखों की बिक्री को लेकर बैन किया था. 

यह कदम बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है। NGT ने यह आदेश उन सभी जगह दिया है जिधर पिछले साल हवा की quality बेकार थी. NGT ने देश के 18 राज्यों को नोटिस भेजा था और उनसे इस पर क्या कदम उठाएंगे इसका जवाब माँगा था. इनमें कुछ राज्यों ने इस पर फेसला लेते हुए अपने राज्यों में पटाखों को बैन कर दिया है.

 एयर क्वालिटी सही, उधर प्रदूषण रहित पटाखों की छूट
NGT ने बोला है जिन शहरों-कस्बों में हवा की quality  है, वहां प्रदूषण रहित पटाखे बेचे जा सकते हैं। लेकिन दिवाली, छठ, क्रिसमस, न्यू ईयर जैसे मौकों पर सिर्फ 2 घंटे पटाखे चलाने की छूट होगी। यह 2 घंटे राज्य सरकारों की तरफ से तय समय के मुताबिक होंगे। अगर राज्यों की तरफ से कोई समय तय नहीं किया गया हो तो दिवाली और गुरुपर्व पर रात 8 से 10 बजे तक और छठ पर सुबह 6 से 8 बजे तक रहेगा।

जिन शहरों-कस्बों में हवा की क्वालिटी ठीक है, वहां पटाखों पर बैन ऑप्शनल होगा। लोकल अथॉरिटी चाहें तो अपने हिसाब से गाइडलाइंस तय कर बैन लगा सकती हैं। कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए NGT ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि किसी भी सोर्स से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष मुहिम चलाएं।


दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर लगातार खराब दर्ज हो रहा है. ज़्यादातर इलाक़ो में AQI 400 के पार हो गया है. दिल्ली में सुबह सवेरे स्मोग ज़्यादातर इलाक़ो में है और शाम के वक़्त भी स्मोग देखने को मिल रहा है. स्मोग ना होने से  विजिबिलिटी में भी कमी नहीं आई है.


एक्यूआई कैसे मापा जाता है?
बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.