शहीद सैनिक की बहन-बेटी के विवाह हेतु अब 51 हजार दिये जायेंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

यह राशि 10 हजार रुपये के स्थान पर 51 हजार रुपये दी जायेगी..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने सेना एवं अर्ध सैनिक बलों के शहीद या हमले में दिव्यांग हुये मप्र निवासी सैनिकों की बहन/बेटी के विवाह हेतु दी जाने वाली धनराशि में वृध्दि कर दी है। 

अब यह राशि 10 हजार रुपये के स्थान पर 51 हजार रुपये दी जायेगी। इसके लिये राज्य के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। यह धनराशि गृह विभाग के अधीन कार्यरत मप्र सैनिक कल्याण संचालनालय द्वारा स्वीकृत की जायेगी।