मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिव्यांगजनों के रोजगार, कौशल विकास एवं कलात्मक अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज Atypical Advantage के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता राज्य में Persons with Disabilities (PwDs) के लिए ब्लू कॉलर, व्हाइट कॉलर तथा कला-संस्कृति आधारित क्षेत्रों में बेहतर रोजगार एवं आजीविका अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आयुक्त सोनाली पोंक्षे वायंगंकर तथा Atypical Advantage की ओर से प्रतीक्षा दुबे (Head of Supply) ने दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए।
समझौते के अंतर्गत राज्य शासन दिव्यांगजनों से संबंधित आवश्यक एवं अद्यतन डाटा, प्रशासनिक सहायता तथा प्रशिक्षण/रोजगार से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन हेतु संस्थागत समर्थन प्रदान करेगा। Atypical Advantage दिव्यांगजनों को उपयुक्त रोजगार उपलब्ध कराने, कौशल एवं प्रतिभा को बढ़ावा देने तथा कलाकार PwDs को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने में सहयोग करेगा।
इस MOU की विशेषता यह है कि..
• सभी सेवाएँ पूर्णतः नि:शुल्क होंगी।
• किसी भी प्रकार के शोषण या वित्तीय भार का दायित्व दिव्यांगजन या राज्य शासन पर नहीं होगा।
• दिव्यांगजनों के व्यक्तिगत एवं संवेदनशील डाटा की पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी।
• रोजगार एवं कौशल विकास गतिविधियों की नियमित निगरानी और रिपोर्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
यह समझौता हस्ताक्षर की तिथि से दो वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा तथा आपसी सहमति से इसे आगे भी बढ़ाया जा सकेगा। राज्य शासन और Atypical Advantage के इस संयुक्त प्रयास से प्रदेश में दिव्यांगजन सशक्तिकरण को नई दिशा एवं गति मिलने की उम्मीद है।
पुराण डेस्क