अब एमपी रेरा से ऑनलाईन सूचनायें ली जा सकेंगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ऑनलाईन जानकारी लेने के लिये आवेदक को एमपीईसर्विस पोर्टल पर जाना होगा..!

भोपाल। अब एमपी रेरा यानि मप्र भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण से सूचना का अधिकार कानून के तहत ऑनलाईन आवेदन देकर ऑनलाईन ही जानकारी ली जा सकेगी। 

इसके लिये यह प्रावधान प्रभावशील कर दिया गया है। ऑनलाईन जानकारी लेने के लिये आवेदक को एमपीईसर्विस पोर्टल पर जाना होगा। निर्धारित शुल्क का भी भुगतान भी ऑनलाईन होगा, परन्तु गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले से श्ह शुल्क नहीं लिया जायेगा। 

आवेदन करने के बाद उसका क्रमांक पोर्टल पर जनरेट होगा जिसका उपयोग पोर्टल पर आवेदन आवेदन की स्थिति जानने के लिये किया जा सकेगा।