भोपाल में 90 डिग्री वाला पुल बनाने पर अब होगी सभी लोनिवि इंजीनियरों की परीक्षा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मप्र के लोक निर्माण विभाग के सात इंजीनियरों के निलम्बन की कार्यवाही के बाद राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी लोनिवि इंजीनियरों की मूल्यांकन परीक्षा ली जाये..!!

भोपाल: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में 90 डिग्री वाला रेल्वे ओवर ब्रिज बनाने और इस मामले में देशभर में किरकिरी होने पर मप्र के लोक निर्माण विभाग के सात इंजीनियरों के निलम्बन की कार्यवाही के बाद राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी लोनिवि इंजीनियरों की मूल्यांकन परीक्षा ली जाये। 

लोनिवि में बने नये प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने ब्रिज एवं रोड तथा भवन विंग के प्रमुख अभियंता, एमडी सडक़ विकास निगम तथा एमडी भवन विकास निगम को परिपत्र जारी कर कहा है कि अब भवन, सडक़ एवं ब्रिज निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किये जायेंगे जिससे इनकी गुणवत्ता, टिकाऊपन एवं सुरक्षा मानक अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी हो सकें। 

इसके लिये भारतीय सडक़ कांग्रेस, नेशनल बिल्डिंग कोड एवं भारतीय मानक कोड्स का 15 अगस्त 2025 तक उक्त चारों कार्यालयों के इंजीनियरों को अध्ययन करना होगा एवं इसके बाद एक मूल्यांकन परीक्षा होगी जिसमें इन सभी इंजीनियरों की क्षमता परखी जायेगी। इस परीक्षा में मिलने वाले प्राप्तांक विभागीय डेटाबेस में संधारित किये जायेंगे जिनका उपयोग वार्षिक मूल्यांकन, प्रशिक्षण की जरुरतों की पहचान, जिम्मेदारी वितरण एवं विशेष परिस्थितियों में किया जायेगा।