निजी भूमि के अर्जन के लिये लोनिवि रिटायर्ड राजस्व अफसरों की भर्ती करेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

लोनिवि के भोपाल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र निर्माण भवन कार्यालय हेतु रिटायर्ड अपर कलेक्टर या डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया जाना है..!!

भोपाल: मप्र शासन का लोक निर्माण विभाग निजी भूमि के अर्जन और उसके मुआवजा भुगतान आदि से संबंधित कार्यों के लिये 13 रिटायर्ड राजस्व अफसरों की नियुक्ति करने जा रहा है। यह नियुक्ति एक साल के लिये होगी तथा पेंशन काटकर मासिक वेतन का भुगतान किया जायेगा और माह में 5 हजार रुपये स्वयं के वाहन से कार्यालय आने एवं ग्रामों में जाने के लिये अलग से दिये जायेंगे। 

लोनिवि के भोपाल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र निर्माण भवन कार्यालय हेतु रिटायर्ड अपर कलेक्टर या डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया जाना है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं रीवा कार्यालय में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार तथा दूसरा पद रिटायर्ड रेवेन्यु इंस्पेक्टर या पटवारी की भर्ती के लिये रहेगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के रिटायर्ड रेवेन्यु अफसरों के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। संबंधित शहर के निवासी रिटायर्ड अफसरों को प्रथमिकता दी जायेगी।