एनटीपीसी पर 22 करोड़ के बजाये 257 करोड़ बकाया बताने पर ईएनसी को मिला शोकॉज नोटिस


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ईएनसी ने एनटीपीसी सिंगरौली पर मार्च 2025 की स्थिति में जल कर का कुल बकाया 257 करोड़ 74 लाख 58 हजार रुपये की जानकारी राज्य शासन को भेजी जिस पर राज्य शासन ने एनटीपीसी से पत्राचार किया..!!

भोपाल: मप्र सरकार ने जल संसाधन विभाग के ईएनसी वीके देवड़ा को शोकॉज नोटिस जारी किया है और उनसे 7 दिन के अंदर जवाब तलब किया है।दरअसल ईएनसी ने एनटीपीसी सिंगरौली पर मार्च 2025 की स्थिति में जल कर का कुल बकाया 257 करोड़ 74 लाख 58 हजार रुपये की जानकारी राज्य शासन को भेजी जिस पर राज्य शासन ने एनटीपीसी से पत्राचार किया जिस पर ज्ञात हुआ कि वह पिछली सभी बकाया राशि भुगतान कर चुका है और अप्रैल 2025 का 21 करोड़ 80 लाख 94 हजार 649 रुपये का जलकर बिल आया है जिसकी पुष्टि सिंगरौली के कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने भी की है। ईएमएस पोर्टल पर भी अप्रैल माह की यही बकाया राशि प्रदर्शित हो रही है। 

राज्य शासन ने शोकॉज नोटिस में ईएनसी के बारे में कहा है उनके इस कृत्य से अप्रिय स्थिति निर्मित हुई है और विभाग एवं शासन की छवि भी धूमिल हुई है। यह ईएनसी की घोर लापरवाही का द्योतक है। अब ईएनसी को बताना होगा कि उन्होंने किस आधार पर 257 करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि बताई। इस मामले में विषय का परीक्षण न करने पर जल संसाधन विभाग के तत्समय वित्तीय सलाहकार रहे राजेश सिंह को भी शोकॉज नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है।